PNB Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

4 Min Read
PNB Share Price Target

PNB Share Price Target, यदि आप शेयर बाज़ार में रुपए निवेश करते हैं तो हमेशा आपको यह संकोच रहता होगा कि कौनसा शेयर खरीदना चाहिए। आपको सलहा दी जाती है कि जब भी आप किसी शेयर का चयन करें तो आप अच्छी तरह से उसके फंडामेंटल को समझ लें तभी इन्हें खरीदने का निर्णय लें। इस ख़ास पोस्ट में हम आपको PNB share से जुड़े फंडामेंटल और टेक्निकल डिटेल देने जा रहे हैं। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आगामी वर्षों 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 तक PNB Share Price target क्या होगा।जैसा की हम सभी जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक देश के सबसे बड़ी बैंकों में से एक है। यदि आप इस बैंक के शेयरों को खरीदना चाहते हैं तो इससे सम्बंधिर जानकारी के बारे में जरूर पढ़ें। इससे इस शेयर के फंडामेंटल और टेक्निकल जानकारी को समझ पाएंगे। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें साथ ही निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह भी लें।

PNB Share Fundamental Analysis

यदि हम PNB Share Fundamental को देखें तो पिछले पांच सालों से यह बैंक तेजी से ग्रो कर रहा है। इसके प्रॉफिट ग्रोथ पर नजर डालें तो यह 24.2% CAGR है। यह बैंक अपने निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड भी प्रदान करता है। इस बैंक का मार्किट कैपिटल इस समय ₹ 1,37,803 Cr. है। जबकि इसका P/E करीब 15.1 है, जो यह दर्शाता है कि यह स्टॉक वेल्यू से अधिक कीमत पर नहीं है। फंडामेंटली निवेश हेतु यह बैंक काफी मजबूत दिखाई देती है।

PNB Share Technical Analysis

पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को अच्छा ख़ासा रिटर्न दिया है। इस समय यह शेयर 126 रुपए के आसपास है। पिछले एक साल में यह 78 रुपए की कीमत तक गिर चुका है। ऐसे में यदि किसी ने इस कीमत पर शेयर को उठाया होगा तो उसने अच्छा प्रॉफिट निकाल लिया होगा। PNB Share का पिछले 52 सप्ताह हाई 141 रुपए रहा है, वहीँ 52 सप्ताह का लो 48 रुपए तक जा चुका है। यह शेयर टेक्निकली भी काफी अच्छा है। आने वाले सालों में इसकी कीमत और भी ज्यादा होने की संभावना है। आइये अब आपको PNB Share Price target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 के बारे में बताते हैं।

PNB Share Price target 2024

लगातार पंजाब नेशनल बैंक खुद को ग्रो करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में इस शेयर की कीमत बढ़ना तय है। साल 2024 के ख़त्म होने तक PNB Share Price 137 रुपए के लेवल को आसानी से पार कर सकता है।

PNB Share Price target 2025

यह बैंक निरंतर अपनी एसेट क्वालिटी को इम्प्रूव कर रहा है, इस वजह से यह साल 2025 में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा। रिसर्च के अनुसार PNB Share Price target 2025 ₹149.95 के आस पास हो सकता है।

Pankaj Tripathis पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्सीडेंट में जीजा की मौत, हॉस्पिटल में एडमिट बहन की हालत नाजुक

PNB Share Price target 2026

यह बैंक ग्राहकों को अच्छी बैंकिंग सेवा मुहैया करवा रही है। इसके अलावा बैंक वेल्थ मैनेजमेंट, हाउसिंग फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट सर्विसेज, क्रेडिट कार्ड जैसी सेवा भी दे रही है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2026 में भी इसके शेयर की कीमत में बढ़ोतरी होगी। बाज़ार के जानकारों के अनुसार PNB Share Price target 2026 में ₹160 रुपए पहुँच सकता है।

PNB Share Price target 2030

आने वाले वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था में काफी बड़ा बदलाव आने वाल है। सरकार बैंकिंग सैक्टर को बढ़ने का प्रयास कर रही है। जिसे देखते बैंकों के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल आएगा। PNB Share Price भी 2030 तक काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे। रिसर्चर्स ने अनुसार साल 2030 तक यह शेयर 200-250 रुपए के लेवल को क्रॉस कर सकता है।

Share This Article
Follow:
Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with IndiaPressTime' newsdesk. From politics and policies to the economy and Technology and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version