CSK vs SRH Playing-11: हैदराबाद से बदला लेने को बेताब चेन्नई, हेड-अभिषेक सबसे बड़ी चुनौती, संभावित प्लेइंग-11

Indiapresstime
6 Min Read
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Playing 11 Prediction : चेन्नई को उनके होम ग्राउंड पर हराना आसान नहीं है। इस मैदान पर दोनों के बीच चारों मुकाबले सीएसके ने ही जीते हैं।

लगातार दो हार के बाद गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम जीत की लय वापस पाने के लिए बेताब होगी। चेन्नई का रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला होना है। सीएसके ने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में अच्छी शुरुआत की, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि चेन्नई को अपने घरेलू मैदान पर भी सुपरजाएंट्स से मात खानी पड़ी।स्टोइनिस के शतक से लखनऊ ने आसानी से 210 का लक्ष्य हासिल कर लिया। आठ मैचों में टीम के खाते में चार जीत और इतनी ही हार दर्ज हैं। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज की बल्लेबाजी लय में चल रही है। वह शतकीय पारी खेल चुके हैं। शिवम दुबे भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उपयोगी योगदान कर रहे हैं।

शीर्ष क्रम में रचिन रविंद्र की फॉर्म जरूर चिंता का सबब है। प्लेऑफ की रेस कड़ी होती जा रही है और ऐसे में चेन्नई के लिए भी हर जीत महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर हैदराबाद की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। टीम दो बार आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी है। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ उन्हें पिछले मैच में 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। सत्र में अभी तक हैदराबाद तीन मैच ही हारी है।

वहीं, हैदराबाद की टीम में फिलहाल सबकुछ ठीक चल रहा है। टीम का माइंडसेट ठीक है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह विपक्षी टीम को डरा सकता है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो इन दोनों ने हर मुकाबले में रन बनाए हैं। सीएसके के खिलाफ इसी सीजन खेले गए पिछले मुकाबले में भी अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी कर मैच सनराइजर्स की तरफ मोड़ दिया था। चेन्नई को इन दोनों से बचकर रहने की जरूरत है।

बल्लेबाजी की तुलना में हैदराबाद की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। टीम ने 250+ रन अगर बनाए हैं तो खर्च भी 20-30 रन कम ही किए हैं। चेन्नई को उनके होम ग्राउंड पर हराना आसान नहीं है। इस मैदान पर दोनों के बीच चारों मुकाबले सीएसके ने ही जीते हैं। वहीं, ओवरऑल दोनों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 14 और सनराइजर्स ने छह मैच जीते हैं। हालांकि, चेपॉक की पिच पर गति में बदलाव कारगर साबित हो सकती है। लखनऊ और चेन्नई के मैच में दोनों पारियों में 200+ रन बने थे और ओस ने अहम भूमिका निभाई थी। आज के मैच में भी अगर ओस का प्रभाव रहता है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट [इम्पैक्ट सब: टी नटराजन]

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना [इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर]

आइए जानते हैं आईपीएल के 17वें सीजन के 46वें मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी… 

कब है चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 46वां मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला 28 अप्रैल यानी रविवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 46वां मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग का 46वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।

CSKVSSRH

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.indiapresstime.com पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबला देख सकते हैं।

Read More…..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Follow:
Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with IndiaPressTime' newsdesk. From politics and policies to the economy and Technology and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Share via
Copy link